96716-39776 | 95410-79129

करेंट अफेयर्स सारांश: 5 सितंबर 2016 करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. CLICK HERE TO DOWNLOAD

•    जिस भारतीय समाजसेवी को मरणोपरांत वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस द्वारा संत की उपाधि प्रदान की गयी: मदर टेरेसा

•    वर्ष 1954-55 में एमसीजी ग्राउंड में अपना टेस्ट पदार्पण करने वाले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के जिस पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी का हाल ही में निधन हो गया: लेन मैडॉक्स

•    जिस व्यक्ति के जन्मदिन 5 सितंबर को प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

•    हाल ही में ‘जी-20’ काफी चर्चा में रहा. इस संगठन की स्थापना जिस वर्ष हुई थी: वर्ष 1999

•    आईसीसी द्वारा हाल ही में जारी बल्लेबाजी रैंकिंग में एबी डीविलियर्स शीर्ष पर हैं. वे जिस देश के खिलाड़ी हैं: दक्षिण अफ्रीका

•    हाल ही में जिस भारतीय क्रिकेटर को ‘मेरिलबोन क्रिकेट क्लब’ की मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया: जहीर खान

•    इटैलियन ग्रां प्री 2016 का खिताब जिसने जीता: निको रोसबर्ग

•    हाल ही में जिस भारतीय निशानेबाज ने संन्यास लेने की घोषणा की: अभिनव बिंद्रा

•    फ्रांस के ‘नाइट ऑफ लीजन ऑफ़ ऑनर’ के लिए जिसे नामित किया गया: किरण मजूमदार शॉ

•    जिसे पुनः भारत में नेपाल का राजदूत नियुक्त किया गया: दीप कुमार उपाध्याय

•    हाल ही में जिसे भारतीय चिकित्सा संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया: के के अग्रवाल

•    हाल ही में भारत-अफ्रीका स्वास्थ्य विज्ञान बैठक जिस स्थान पर संपन्न हुई: नई दिल्ली

•    भारत ने हाल ही में जिस देश के साथ द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने हेतु 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किये: वियतनाम

•    इस्लाम करिमोव जिनका हाल ही निधन हो गया, जिस देश के राष्ट्रपति थे: उज्बेकिस्तान

•    केंद्र सरकार ने भीड़ नियंत्रित करने हेतु पैलेट गन के प्रयोग के विकल्प के रूप में जिसे मंजूरी प्रदान की: पावा शैल्स

CLICK HERE TO DOWNLOAD